एक लाख कीमत की शराब और कार जप्त, आरोपी फरार 


करेरा थाना पुलिस को मुखिबर द्वारा सूचना मिली कि बडौरा तरफ से एक सफेद कार मे देशी शराब भरकर आ रही है, मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु बडौरा टीला तिराहा पर चैकिंग लगाई गयी, तभी बडौरा तरफ से मुखबिर द्वारा बताये अनुसार सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखी,जिसे हमराह फोर्स व प्राईवेट वाहन की मदद से रोका गया,तो स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा हुआ,अज्ञात व्यक्ति कार से उतरकर खेत में कूद कर भागा।जिसका काफी दूर तक पीछा किया परंतु रात्रि अधिक होने से अज्ञात व्यक्ति नहीं पकड़ा जा सका तथा उक्त व्यक्ति घटना स्थल पर स्विफ्ट डिजायर कार क्र एमपी 09 डीजे 6556 को मौके पर छोड़कर भाग गया बाद कार को प्राईवेट वाहन की लाईट के उजाले से तथा मोबाइल की टार्च के उजाले से चैक किया तो कार में डिग्गी व पीछे की सीट पर कुल 20 पेटी देशी प्लेन शराब की रखी होना पाई गई जिसे मौके पर जप्त किया गया।अज्ञात चालाक आरोपी का कृत्य धारा के 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध क्र. 768/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

कुल मसरुका - शराब की कीमत 100000 रुपये व जप्त कार की कीमत करीब 500000/- रूपये कुल मसरुका 600000 रु. है, इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी निरी० विनोद छावई, उनि धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, आर 895 राधेश्याम जदौन, आर 338


संवाददाता :- अंशुल सोनी