पारा लुढ़का, ऊर्जाधानी में बढ़ी ठण्ड, चिकित्सको ने ठण्ड से बचने दी सलाह


सिंगरौली जिले में तापमान में अचानक आई गिरावट से ठंड का असर तेजी से बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पारा लुढ़कने के कारण ऊर्जाधानी क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। आज दिन गुरूवार की सुबह जिले में इस सीजन की सबसे अधिक ठंड महसूस की गई।

  मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के साथ धुंध और बादलों की मौजूदगी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। आसमान में बादल छाए रहने से सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे दिन में भी हल्की ठंड महसूस की जा रही है। खासकर सुबह के समय लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं और अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ठंड का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिल रहा है। गांवों में मवेशी ठिठुरते नजर आ रहे हैं। किसान अपने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पुआल, तिरपाल और तात्कालिक शेड का सहारा ले रहे हैं। वहीं, खुले में रहने वाले लोगों और मजदूर वर्ग को ठंड के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शीतलहर जैसी स्थिति बनने से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह-शाम सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से ठंड में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है, जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में आमजन को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी उपाय अपनाने की आवश्यकता है ।

संवाददाता :- आशीष सोनी