कलेक्टर के संवेदनशील प्रयास से नेत्रहीन युवा कलाकार को मिली नई आशा


जिले में मानवीयता और संवेदनशीलता का हृदयस्पर्शी उदाहरण सामने आया है, जहाँ प्रशासन, सामाजिक संस्था और उद्योग ने मिलकर एक नेत्रहीन युवा कलाकार के जीवन में नई आशा जगाई है। कलेक्टर गौरव बैनल, नव प्रवाह समिति और हिंडाल्को महान बरगवा की संयुक्त पहल पर ग्राम जीर, पोस्ट धरी, थाना माड़ा के निवासी संतोष सिंह गहरवार को स्केल चेंजर हारमोनियम प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान संतोष ने कलेक्टर के समक्ष अपनी सुरीली प्रस्तुति दी, जिसकी मधुरता ने सभी को प्रभावित किया। उनकी प्रतिभा और सुरों की गहराई को सुनकर कलेक्टर गौरव बैनल ने न केवल संतोष के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं, बल्कि अपनी ओर से उन्हें स्केल चेंजर हारमोनियम भेंट कर उनका उत्साह दोगुना कर दिया।

 जन्म से नेत्रहीन संतोष, पिता जय  प्रताप सिंह परिस्थितियों से कभी पराजित नहीं हुए। उनका प्रारंभिक शिक्षा सफर नव प्रवाह समिति द्वारा संचालित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास से शुरू हुआ, जहाँ उन्होंने पाँचवीं तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने चित्रकूट के तुलसी प्रज्ञा चक्षु उच्चत्तर माध्यमिक वधिर विद्यालय, कमातगिरी में कक्षा 6 से 12वीं तक शिक्षा पूरी की। इसी दौरान संगीत उनके जीवन का आधार बनकर उभरा। आज संतोष सरस्वती शिशु मंदिर, जयंत में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। बच्चों को संगीत सिखाते हुए वे यह भी दर्शाते हैं कि कठिनाइयों के बीच भी सपने पूरे किए जा सकते हैं।नव प्रवाह समिति के अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कलेक्टर और हिंडाल्को महान का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने कलाकार संतोष से कहा कि आपका जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा का श्रोत है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । इसी तरह पूरे आत्मवेश्वास से अपनी प्रतिभा बिखेरते रहे खुद को और बेहतर बनाने के साथ साथ दूसरों को भी इस कला की शिक्षा दें। संतोष की कहानी इस बात का प्रमाण है कि दिव्यांगता बाधा नहीं, बल्कि हौसले की पहचान है—और जब समाज साथ खड़ा हो, तो हर सपना सुर बनकर गूंजता है।

संवाददाता :- आशीष सोनी