किसानों के खलिहान में लगी आग, फसल जलकर राख, आग लगी या लगाई जांच में जुटी पुलिस
मडेरा गांव के किसान सोनेलाल के खलिहान में लगी आग
जानकारी के अनुसार मडेरा गांव के किसान सोनेलाल हल्दकार ने करीब दो एकड़ में लगी धान की फसल की कटाई कराकर खेत में ही खलिहान बनाकर रखी थी। गहाई की तैयारी चल रही थी, इसके पहले रविवार देर रात खलिहान में अचानक आग भड़क गई। आग कैसे लगी, या फिर किसी ने जानबूझकर लगाई इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी।
परखुड़ी गांव के किसान सुरेश के खेत में रखी फसल में लगा दी आग
इसी तरह कटनी जिले के बिजरावगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परखुड़ी में भी घटना सामने आई है। गांव के किसान सुरेश नामदेव के खेत में रखी धान की फसल में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। आग लगने के बाद देखते ही देखते दो एकड़ की पूरी फसल जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन धान सूखी होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और कुछ ही मिनटों में पूरी फसल खाक हो गई।
पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिया जाए
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments