देवसर विधायक से ग्रामीणों ने स्कूल जाने के लिए रोड बनाएं जाने की मांग
देवसर विधानसभा क्षेत्र 81 के मंडल सरई अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र तिनगुड़ी के कुकरावं गांव से लगे बॉर्डर पर बने शासकीय हाई स्कूल पुरैल से ग्राम कुकरावं टोपा टोला तक सड़क मार्ग नहीं होने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को जाने एवं आने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।टोपा टोला तक पहुंच मार्ग में करीब दो किलोमीटर के बीच में हल्का घना जंगल है एवं बरसात में विद्यालय जाने के समय समस्या होती है विद्यार्थीयों को शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह की सड़क निर्माण कराया जाए। वहीं ग्रामीणों को बीमार पड़ जाने पर वाहन घर तक उपलब्ध नहीं हो पाती सड़क न होने के कारण ऐसी स्थिति में बीमार व्यक्ति को सही समय पर उचित इलाज नहीं हो पाता।ग्रामीण सहित बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए अभिभावकों का मांग है कि शास,हाई स्कूल पुरैल से टोपा टोला रामलल्लू विश्वकर्मा के घर तक सड़क निर्माण कराया जाय।जिसे सभी ग्रामवासीयों एवं बच्चों को विद्यालय जाने व आने में सुगम होगा।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments