दमोह में छात्राओं की बोतल में मिलाया जहरीला पदार्थ: उल्टी के बाद दो बालिका हुई बेहोश, अस्पताल में भर्ती
दमोह जिले की टोरी माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली 11 साल की दो बालिकाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। स्कूल शिक्षिका यशवंती लोधी का कहना है कि छात्राओं का कहना है कि उनकी पानी की बोतल में कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया है। इस वजह से उन्हें उल्टियां होना शुरू हो गई और वे बेहोशी की हालत में पहुंच गई।
इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। शिक्षिका का आरोप है कि पहले भी इस तरह का घटनाक्रम हो चुका है, जिसमें पानी की जांच की बात कही गई थी। पुलिस में शिकायत भी की गई थी। एक बार फिर इस तरह का मामला सामने आया है। जिसमें दो छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर की माने तो दोनों की हालत अब स्थिर बनी हुई है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments