जबेरा सिंगपुर की महिलाएं जनपद उपाध्यक्ष के साथ पहुंची दमोह एसपी एवं कलेक्टर के यहां लगाई गुहार, गांव की शराब बंद करबा दीजिए सर

दमोह जिले के जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगपुर की महिलाएं अवैध शराब का कारोबार करने वाले एवं शराब दुकान के ठेकेदार के द्वारा भेजे गए गुंडो से परेशान होकर एसपी ओर कलेक्टर के यहां पहुंची।सिंगपुर की महिला दसोदा बाई ने बताया,दिनांक 31 10 2025 एवं 2 11.2025 को महिलाओं ने एकत्रित होकर होकर होकर के गांव में शराब बेचने वाले मुकेश धनगर संतोष धनगर पर कार्यवाही करवाई। तत्पश्चात बेटू सिंह एवं देव सिंह को भी शराब बेचते हुए पकड़ा, लेकिन उन्होंने महिलाओं के साथ गंदी गंदी गाली मारपीट की जान से मारने की धमकी दी। दोनों की लिखित सूचना संग्रामपुर चौकी में भी की लेकिन,उचित कार्रवाई न होने पर महिलाएं।आज एसपी महोदय एवं कलेक्टर महोदय के यहां पहुंची,और उन्होंने निवेदन किया की,गुबरा कलारी के ठेकेदार द्वारा जो गुंडे भेजे जा रहे हैं, शराब लेकर उन पर कड़ी कार्रवाई करें एवं जब हमारे ग्राम पंचायत में शराबबंदी हो चुकी है। ग्राम पंचायत के द्वारा तो वहां पर शराब नहीं बिकवाई जाए। महिलाएं चाहती हैं गांव में पूर्ण शराबबंदी रहे जिससे गांव की महिलाएं सुरक्षित रहे ओर बच्चे सुरक्षित रहें।महिलाओं के साथ कितना आतंक होता है कितनी दुर्दशा होती है,यह तो वही जानती हैं।उनके साथ कितना अत्याचार हो रहा है जाकर देखिए।गांव में देख जाकर महिलाओं से मिले तब पता चलता है कि,अवैध शराब जो गांव गांव भेजी जारी है,उसके कारण कितनी दुर्दशा महिलाओं की बनी हुई है।जनपद उपाध्यक्ष रश्मि सिंह ने मांग की है, संग्रामपुर एवं गुबरा कलारी के ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे गांव-गांव पर शराब न पहुंच सके

संवाददाता चंदन सिंह लोधी