सर्राफा व्यापारियों के साथ पुलिस की बैठक: सुरक्षा और सहायता पर हुई चर्चा
शिवपुरी जिले के नरवर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मगरौनी पर सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 19 नवंबर बुधवार, को शाम 5:00 बजे रखी गई। जिसकी अध्यक्षता चौकी प्रभारी प्रियंका शुक्ला और आरक्षक अनिल चतुर्वेदी ने की।
बैठक में मगरौनी बाजार के सर्राफा व्यापारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। चौकी प्रभारी ने सभी व्यापारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अगर आपकी दुकान पर या आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवांछित तत्व के देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया की मगरोनी पुलिस हर स्थिति में व्यापारियों की सुरक्षा और सहायता के लिए तैयार है। और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष देवेंद्र सोनी, श्याम सोनी, उपेन्द्र सोनी, नरेन्द्र सोनी, लाला सोनी, अंशुल सोनी सहित कई अन्य सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।
संवाददाता :- अंशुल सोनी

0 Comments