बिजली उपभोक्ता को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा महंगा,कनिष्ठ अभियंता ने कटवाई बिजली,उपभोक्ताओं में आक्रोश 


खरगापुर विद्युत विभाग के अंतर्गत कई बिजली उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं इसकी मुख्य वजह है कि विद्युत मंडल में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता पुष्पेंद्र राय की तानाशाही के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लगातार विद्युत कटौती से जूझ रहे हरिशंकर जड़िया ने कहा कि मुझे सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना महंगा पड़ गया कनिष्ठ अभियंता पुष्पेंद्र राय ने मेरे लड़के की बिजली कटवा दी लोगों ने बताया कि यह तानाशाह रवैया अपना कर बिजली उपभोक्ताओं से वसूली करते हैं और उन्हें डराते धमकाते हैं वही हीरालाल यादव ने बताया कि में कई बार बिजली ऑफिस के चक्कर काट चुका हूं लेकिन मेरी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि में ऑफिस में गया तो मुझे कनिष्ठ अभियंता पुष्पेंद्र राय ने दबा धमका कर भगा दिया आए दिन बिजली कटौती से नगर के ऑनलाइन की दुकानदार लोग और ग्रामीण लोग परेशान हैं वही मीटर रीडर घर बैठे मनमाने तरीके से रीडिंग डाल देते हैं जिससे बिल अधिक आता है और यदि ऑफिस बिल सुधारने के वास्ते फरियाद लेकर जाते हैं तो भगा दिया जाता है किसानों की बोनी का समय है और बिजली कटने से किसान परेशान हो रहे हैं कनिष्ठ अभियंता की मनमर्जी के चलते लोग परेशान हो रहे हैं अगर कोई शिकायतकर्ता है तो उसकी बिजली कटवा देते हैं और धमकियां देकर उन्हें ऑफिस से निकाल दिया जाता है अब आखिर लोग अपनी समस्या लेकर जाएं तो कहां जाएं इस संबंध में जब कनिष्ठ अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा यह आरोप गलत है और जिसने भी बिजली काटी है उसको दिखवाते हैं हालांकि जब बात आरोपों की आती है तो सभी अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हैं अब देखना यह होगा कि आखिर लोगों को जो समस्याएं हो रही हैं उससे निजात मिल पाती है या नही अब देखना होगा कि खबर चलने के बाद एस ई साहब लाइनमैन भवानी दीन लोधी के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं। एवं फरियादी को क्या न्याय मिलता है।

संवाददाता :- मोहम्मद ख्वाजा