कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल ने एनटीपीसी से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों से होने वाले हादसों पर जताई चिंता
मामला नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा से सामने आया है, जहां ओवरलोड ट्रकों, डंपरों और हाईवा के कारण हो रहे हादसे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें एनटीपीसी और रेत खदानों से निकलने वाले भारी वाहनों की ओवरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति लगातार अप्रिय घटनाओं का कारण बन सकती है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल ने आगे बताया कि गाडरवारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ट्रक, डंपर और हाईवा का ओवरलोड संचालन हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप सड़क हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। इन वाहनों की ओवरलोडिंग से न केवल सड़कों की स्थिति बिगड़ रही है, बल्कि परिवहन सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
सुनीता पटेल ने प्रशासन से यह भी मांग की कि इन भारी वाहनों का संचालन शाम 6 बजे के बाद और सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित किया जाए। इससे दिन के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम होगी और दुर्घटनाओं का खतरा घटेगा।
उन्होंने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील भी की, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस दिशा में शीघ्र कदम नहीं उठाए तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है। उन्होंने जोर दिया कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सख्त नियमों का पालन कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
संवाददाता दीपक मालवीय

0 Comments