कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ फिर अपहरण की कोशिश: ऑटो सवार बदमाशों ने की अश्लील हरकत
घर से कॉलेज जाने निकली थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को छात्रा अपने घर से कॉलेज के लिए पैदल निकलीं। रास्ते में ऑटो सवार तीन युवक उसे देखते ही रुक गए। पहले तो उन्होंने अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ शुरू की, लेकिन जब छात्रा ने विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया। बदमाशों ने उसे जबरन ऑटो में खींचने का प्रयास किया, जो साफ अपहरण का इरादा दर्शाता है। डर के मारे छात्रा जोर-जोर से चिल्लाईं और मदद की गुहार लगाईं। इतनी हलचल देखकर आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए। घर लौटकर छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिवार वाले आक्रोशित हो गए और बिना देर किए पड़ाव थाने पहुंचे। उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज कराई, जिसमें छेड़छाड़, अपहरण के प्रयास और मारपीट की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
इधर थाने पर शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। आसपास के प्रमुख चौराहों और कॉलेज रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इस दौरान ऑटो और तीनों बदमाशों की साफ तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी थीं। ऑटो का नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जबकि आरोपियों की पहचान के लिए मुखबिरों की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments