पलेरा में अवैध पंप कनेक्शन के खिलाफ अभियान जारी


 पलेरा विद्युत वितरण केन्द्र द्वारा अवैध पंप कनेक्शन और मोटर की जांच लगातार की जा रही है। सहायक अभियंता लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में टीम द्वारा मोटर पंप को जब्त किया जा रहा है और विद्युत अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। सहायक अभियंता लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा ने सभी सम्मानित हितग्राहियों और उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने मोटर पंप को चालू करने से पहले जल्द से जल्द बिजली ऑफिस पलेरा पहुंचकर अपना टीसी (टेंपरेरी कनेक्शन) ले लें। इससे किसी भी प्रकार की कार्यवाही और असुविधा से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य अवैध बिजली उपयोग को रोकना और बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाना है। हम सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।"पलेरा विद्युत वितरण केन्द्र द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा, जिससे अवैध बिजली उपयोग पर अंकुश लगाया जा सके।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा