महीने भर से लापता नाबालिका मझौली में मिली बरगवां पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खन्नी व अति पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी गौरव पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बरगवां मो. समीर के पुलिस टीम द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत बरगवां के गोंदवाली क्षेत्र से महीने भर से लापता/अपहृता बालिका को ग्राम मझौली थाना बैढन से दस्तयाब कर लिया गया।

गौरतलब है कि गोंदवाली के फरियादी परिजनों द्वारा दिनांक 04.10.2025 को बरगवां थाने में तहरीर दी गई थी कि उनकी 17 वर्षीय लड़की बीते 2 अक्टूबर से घर में बिना बताये कहीं चली गई जो अभी तक वापस घर नहीं आयी। परिजनों की सूचना पर बरगवां निरीक्षक ने अप. क 630/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया। नाबालिक अपहृता का पता तलास सायबर सेल कि मदद से किया गया जो अपहृता को ग्राम मझौली थाना बैढन से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मो. समीर, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, प्रआर. अनूप मिश्रा, सुनील सिंह, आर. शिवभान सिंह, अरूणेन्द्र मिश्रा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संवाददाता : दीपक मालवीय