ओबरा के बिल्ली पत्थर खदान धंसने से मृतकों का आंकड़ा हुआ आधा दर्जन पार
सिंगरौली नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने ननि क्षेत्र के सर्वागीर्ण विकास के लिए पिछले दिनों जिले के प्रवास पर आई प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके को कई विषयों के संबंध में मांग पत्र प्रस्ताव दिया है।
नगर निगम की समीक्षा बैठक के दौरान ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने प्रभारी मंत्री के समक्ष नगर के व्यापक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि नगर में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग सुविधा की स्थापना, मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण तथा जुड़वा तालाब का सौंदर्यकरण अत्यंत आवश्यक है, जिससे नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही ननि अध्यक्ष पाण्डेय ने आगे कहा कि माजन मोड़ से सूर्या नाला मुख्य मार्ग तक सड़क के डामरीकरण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। इसके साथ ही बैढ़न, सीधी मुख्य मार्ग से मेडिकल कॉलेज सिंगरौली होते हुए कचनी मोड़ तक पीसीसी सड़क निर्माण एवं विद्युतीकरण किए जाने से आवागमन सुगम होगा तथा क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने अमृत योजना के अंतर्गत पीपीपी मॉडल पर दो ईवी बसें संचालित करने की भी मांग रखी, जिससे नगर में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments