केवलारी में सरपंचों की बैठक, महासम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर की विभिन्न मांगों की पूर्ति की अपील
भोपाल में नवंबर 2025 को सरपंचों का महासम्मेलन मध्य प्रदेश पंचायत परिषद की बैनर तले महासम्मेलन होने जा रहा है इसी तारतम में प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह सिंगर के द्वारा केवलारी में विशाल बैठक का आयोजन किया गया एवं अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम अभी सरपंचों ने सोपे ज्ञापन सरपंचों को विभिन्न मांगे मनरेगा की मजदूरी ?500 प्रतिदिन की जाए एक हफ्ते में भुगतान किया जाए और कार्य दिवस 200 दिन किया जाए जिससे पलायन रोका जा सके, खेत सड़क पक्की पुल पुलिया निर्माण पर लगी रुको तुरंत हटाई जाए ग्राम पंचायत में 25 लाख तक की स्वीकृति की परमिशन जनपद स्तर पर किया जाए जिला पंचायत सदस्य की राशि बढ़कर 30 लाख रुपए प्रतिवर्ष, जनपद सदस्य की राशि 15 लाख रुपए प्रति वर्ष की जाए, पंचों का मानदेय बढ़ाया जाए, पंचायती राज अधिनियम 1993 लागू की जाए, मनरेगा में उपयांत्रियों की हड़ताल के कारण संपूर्ण कार्य बंद है शासन स्तर पर उपयंत्रिओ की मांग को निराकरण करते हुए काम पर लौटाया जाए जनता में बहुत आक्रोश है, किसानों को हितों का ध्यान रखते हुए मक्का का समर्थन मूल ?2400 में खरीदी की जाए, नेहरो की साफ सफाई जल्द से जल्द कराई जाए, ग्राम पंचायत में संचालित सभी नल जल योजना में सौर ऊर्जा लगाई जाए जिससे बिजली बिलों से ग्राम पंचायत को निदान मिले सके।
संवाददाता :- देवेन्द्र ठाकुर

0 Comments