दिल्ली ब्लास्ट रोक नहीं पाए उमा भारती के ‘भारत हिंदू राष्ट्र’ बयान पर पूर्व मंत्री PC शर्मा का पलटवार
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हाल ही में हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र है और यह बात मुस्लिम और ईसाईयों को भी माननी होगी। उमा भारती के इस बयान से बवाल मच गया। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम की बातों से क्या होगा? दिल्ली ब्लास्ट रोक नहीं पाए।
कुछ करना चाहते तो संशोधन के लिए प्रस्ताव जाए
पीसी शर्मा ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार है। लंबी-लंबी बातें करते हैं। जब पाकिस्तान से युद्ध का समय आया तो अमेरिका के कहने पर पीछे पांव हटा लिए। 26 लोगों की जान का बदला नहीं ले पाए, दिल्ली ब्लास्ट को रोक नहीं पाए। बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान सभी ने देश को घेर रखा है।’
विदेश नीति की बात तक नहीं हो रही
उन्होंने आगे कहा, ‘विदेश नीति की बात तक नहीं हो रही। बस इनका एक काम है ऐसा है, वैसा है, ऐसा समझना होगा। इन नफरती बयानों इसे कुछ नहीं होगा। देश संविधान से चल रहा है। अगर कुछ करना चाहते हैं तो लोकसभा-राज्यसभा में बात क्यों नहीं करते? संशोधनों के लिए प्रस्ताव जाएं। इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments