विधायक निधि में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का खेल उजागर, विधायकों के भ्रष्टाचार की खुली पोल
उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित
मुख्यमंत्री भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए हाईलेवल जांच कमेटी बनाने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज एक प्रमुख समाचार पत्र में विधायक निधि में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित हुई है। यह अत्यंत गंभीर और चिंताजनक विषय है। किसी भी लोक सेवक द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार की नीति पूर्णतः जीरो टॉलरेंस की है।"
इन विधानसभा क्षेत्रों के MLA LAD के खाते भी फ्रीज कर दिये गये हैं।
किन-किन विधायकों का हुआ स्टिंग ऑपरेशन
बता दें कि एक समाचार पत्र के स्टिंग ऑपरेशन में राजस्थान के तीन विधायकों के द्वारा विधायक निधि में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ था। समाचार पत्र ने भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का स्टिंग किया, जिसमें विधायक निधि में भ्रष्टाचार की बात सामने आई। समाचार पत्र के स्टिंग ऑपरेशन को तो बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने निराधार निराधार, गलत और तथ्यहीन करार दिया।
स्टिंग वीडियो पर भाजपा विधायक ने क्या कहा?
भाजपा विधायक डांगा ने स्टिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह बंदा मेरे पास आया था। वह पहले भी चार बार आ चुका था और कुछ दिन पहले भी आया था। बार-बार आकर वह मुझसे स्वीकृति के बारे में बात कर रहा था। मैंने उसे स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। मैंने उससे कहा कि जो स्वीकृति दी जाती है, वह गांव वालों की मांग और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गांव के लोगों से पूछ-समझकर, उनकी मांग के अनुरूप ही स्वीकृति निकाली जाती है।
कांग्रेस का हिंडौन विधायक अनीता को नोटिस
वहीं, अनीता जाटव का स्टिंग का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस पार्टी ने एक्शन लेते हुए हिंडौन विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने अनीता जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी करके उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा है। पार्टी ने सात दिन के भीतर जवाब नहीं मिलने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले

0 Comments