उप पंजीयक दफ्तर में लटका ताला, सेवा प्रदाता और क्रेता विक्रेता पूरे दिन परेशान, पूर्व सूचना न मिलने पर रोष
सिंगरौली कलेक्ट्रेट भवन स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय आज दिन शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहा, जिसके कारण रजिस्ट्री कराने आए क्रेता विक्रेता और सेवा प्रदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्यालय में ताला लटका रहा, जबकि बड़ी संख्या में लोग पंजीयन कार्य के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक सब-रजिस्ट्रार अवकाश लेकर निजी कार्य से अपने परिवार के साथ भोपाल रवाना हो गए, जिसके कारण कार्यालय में कोई भी पंजीयन कार्य नहीं हो सका।
सुबह से ही सेवा प्रदाता और दस्तावेज संबंधी कार्य कराने आए लोग दफ्तर के बाहर इंतजार करते रहे। कई लोग दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे थे, जिन्हें बिना काम किए ही वापस लौटना पड़ा। सेवा प्रदाताओं ने बताया कि उन्हें कार्यालय बंद रहने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, जबकि रोजाना बड़ी संख्या में पंजीयन, अनुबंध और रजिस्ट्री संबंधी कार्य यहां होते हैं। अचानक दफ्तर बंद होने से पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। अव्यवस्था की स्थिति यह रही कि लोग एक-दूसरे से पूछते रहे कि कार्यालय क्यों बंद है और कब खुलेगा। चर्चा यह भी रही कि कोई सरकारी मीटिंग नहीं थी, बल्कि अधिकारी निजी कार्य से भोपाल गए थे, जिससे असंतोष और बढ़ गया। सेवा प्रदाताओं ने कहा कि यह विभाग पहले ही कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहता है और आज की स्थिति ने उस पर और अधिक अव्यवस्था का ठप्पा लगा दिया। स्थानीय नागरिकों और सेवा प्रदाताओं का कहना है कि सब-रजिस्ट्रार कार्यालय की महत्ता को देखते हुए ऐसी स्थिति से बचने की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में यदि अधिकारी अवकाश पर रहते हैं या कार्यालय बंद करना पड़ता है, तो इसकी सूचना पहले से सार्वजनिक की जाए, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments