पूर्व मुख्यमंत्री के ‘सर्वे’ पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री का पलटवार, कहा- बिना तथ्यों के बात नहीं करना चाहिए…


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘सर्वे’ को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सर्वे कौन रहा है, इसकी जानकारी नहीं है। मगर किसी को डराने का विषय नहीं है। जो गड़बड़ नहीं किया है, उसे डरने की जरूरत नहीं है, बिना तथ्यों के आधार पर बात नहीं करना चाहिए, आरोप-प्रत्यारोप से बचना चाहिए।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए? विधि सम्मत कार्रवाई करने की जगह सर्वेक्षण करवा रहे हैं। अमित शाह जी, सुन लीजिए, चाहे जो हथकंडा अपनाइए, छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है।

इसके साथ ही हाल ही में शामिल हुए नगरीय निकायों की बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उत्तर मध्य क्षेत्रों के 5 नगरीय प्रशासन विभागों की बैठक केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं – पीएम आवास, स्वच्छता अभियान, मोबिलिटी के कामों की समीक्षा हुई।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्र प्रायोजित योजनाओं में गति आई है। पीएम आवास के मामले में छग तीसरे स्थान पर है। वहीं कई योजनाओं में छत्तीसगढ़ ने दो साल में अच्छी प्रगति की है। क्षेत्रीय बैठकों का दौर लाभकारी साबित होगा।

छत्तीसगढ़ में मेट्रो का जाल बिछने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो का काम प्रारंभिक स्तर पर है। चीन, अमेरिका के बाद भारत मेट्रो का जाल बिछाने में तीसरे स्थान पर पहुंचा है। छत्तीसगढ़ में तेज गति से आने वाले समय में काम होगा, वहीं दलहन-तिलहन लगाने खरीदी की अनुमति मिलने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि दलहन तिलहन को बढ़ावा देने एक ऐतिहासिक कदम है। दलहन-तिलहन लगाने का क्रम कम हुआ था, मगर अब किसानों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।

संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले