तेज रफ्तार कार से कई गाड़ियों को मारी टक्कर, राजधानी में यूथ कांग्रेस नेता ने सड़क पर मचाया उत्पात
राजधानी रायपुर के बैजनाथ पारा इलाके में सोमवार रात एक युवक ने अपने तेज रफ्तार स्कॉर्पियों से जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान कार ने कई खड़ी वाहनों को टक्कर भी मारी, वहां मौजूद लोग बाल-बाल बचे।एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काली रंग की स्कॉर्पियों नजर आ रही है। यह सीसीटीवी फुटेज घटना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर अपने साथियों के साथ कार में मौजूद था। उन्होंने बैजनाथ पारा में तेज रफ्तार से स्कॉर्पियों चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया, कई वाहनों को टक्कर मारी।जिसके बाद रहवासियों ने राहुल और उसके साथियों को जमकर पीटा। किसी तरह राहुल और उसके साथी कार समेत मौके से भाग निकले।
घटना से आक्रोशित लोगों ने देर रात शिकायत करने कोतवाली पुलिस थाना पहुंचे। पुलिस ने राहुल ठाकुर और पारस वाधवा को हिरासत में लिया है।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले

0 Comments