बंधा कोल प्रोजेक्ट क्षेत्र में हिंडाल्को-एसेल माइनिंग की पहल, सात गांव के लोगों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ


सरई जिले के दो तहसील बरगवां और सरई में हिंडाल्को एसेल माइनिंग द्वारा कोल माइन क्षेत्र के कुल 5 गांवों जिनमें बंधा, तेंदुहा, पिड़रवाह, पचौर और देवरी समेत निकटवर्ती गांव लामीदह और चितरवई में फिलहाल यह मोबाइल हेल्थ यूनिट घूम-घूम कर लोगों का इलाज कर रही है। 

 मोबाइल हेल्थ यूनिट का परिचालन आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को एसेल माइनिंग द्वारा स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। अक्टूबर 2021 से शुरू इस मुहिम का लाभ अबतक क्षेत्र के कुल 59693 लोगों को मिल चुका है और यह सिलसिला लगातार जारी है। मोबाइल वैन यूनिट के माध्यम से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, नि:शुल्क दवाइयां, जांच (बीपी, ऊंचाई, वजन, मधुमेह) समुदाय को प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की विभिन्न योजनाओं पर जागरूकता भी प्रदान की जा रही है। एसेल माइनिंग के एमडी थॉमस चैरियन ने बताया कि हम क्षेत्र कोल परियोजना क्षेत्र में विगत 4 वर्षों से अधिक समय से सीएसआर के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। इस बारे में हिंडाल्को माइनिंग एंड मिनिरल्स के बिजनेस हेड कैलाश पांडेय ने बताया कि हम बंधा कोल परियोजना क्षेत्र के समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। न केवल कोल परियोजना के गांव बल्कि आसपास के समुदाय के लिए भी हमारी मोबाइल मेडिकल वैन यूनिट लोगों को चिकित्सीय परामर्श दे रही है। हम समुदाय के सतत विकास के लिए प्रयत्नशील हैं।

जन कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं: थॉमस

थॉमस चैरियन एमडी ने बताया कि एसेल माइनिंग ने बताया कि कोल परियोजना क्षेत्र में विगत 4 वर्षों से अधिक समय से सीएसआर के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सीय परामर्श लोगों तक सुलभ हो इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। वहीं हिंडाल्को एसेल माइनिंग को जिले में बंधा कोल ब्लॉक का आवंटन किया गया है और कंपनी द्वारा सीएसआर के माध्यम से परियोजना क्षेत्र व निकटवर्ती विभिन्न गांवों में सामुदायिक लाभ के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसका लाभ स्थानीय लोगों को लगातार मिल रहा है।

संवाददाता :- आशीष सोनी