मानवीय संवेदना समिति ने की कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण कर मानवता की मिसाइल पेश


टीकमगढ़  रेलवे पुल के आगे आदिवासी बस्ती में पूर्व चिन्हित जरूरतमंद आदिवासी परिवारों को कंबल वितरित कर खुले में रहने वाले लोगों को राहत प्रदान की।कड़ाके की ठंड में मानवीय संवेदना समिति ने रेलवे पुल के आगे आदिवासी बस्ती में जरूरतमंदों को कंबल बांटे।"यहां रेलवे पुल के पास स्थित आदिवासी बस्ती में आज मानवीय संवेदना समिति के सदस्यों ने पूर्व से चयनित जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए। खुले आसमान तले जीवन यापन करने वाले इन परिवारों के लिए यह कंबल सर्द रातों की बड़ी राहत बन गए। कार्यक्रम में मनीराम कठेल, राकेश तिवारी, जाहिद खान, इरफान अहमद, कल्लू विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा