हाथ लगाते उखड़ने लगी एक दिन पहले बनी सड़क, विधानसभा तक जायेगा मामला- विधायक रामसिया भारती...
छतरपुर में घटिया सड़क बनती देख विधायक रामसिया भारती जमकर नाराज हो गईं। उन्होंने ठेकेदार और MPRDC के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कहा- जनता के पैसों से हो रहे निर्माण में ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि इसी तरह जनता को मूर्ख बनाया गया, तो मैं इस मुद्दे को विधानसभा तक ले जाऊंगी।
दरअसल, छतरपुर के बड़ामलहरा अनुभाग में बमनोरा से हीरापुर जाने वाली सड़क के 8 किलोमीटर लंबे हिस्से का पैचवर्क चल रहा है। बुधवार को क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक रामसिया भारती यहां निरीक्षण करने पहुंची थीं। विधायक ने पैचवर्क में उपयोग किए गए मटेरियल की जांच की। उन्होंने सड़क के एक हिस्से को हाथ से रगड़ा तो बिटुमन और दूसरा मटेरियल उखड़ गया। यह देखकर विधायक ने तुरंत अधिकारियों को फोन लगाया। कहा कि यह घटिया निर्माण का सीधा प्रमाण है।
सही मॉनिटरिंग नहीं हो रही, विधायक ने जांच कराने की मांग रखी...
छतरपुर के बड़ामलहरा अनुभाग में बन रही इस सड़क की मरम्मत का ठेका छतरपुर के सुभाष पांडे को दिया गया है। विधायक ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए भरपूर मटेरियल दिया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर उसके उपयोग की सही मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। उन्होंने दावा किया कि ठेकेदार से बात करने पर उसने जवाब दिया कि आपको डलवाना हो तो डलवाओ। जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया।
विधायक रामसिया भारती ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यदि विभागीय जिम्मेदार इस तरह लापरवाही करेंगे तो जनता का भरोसा टूटेगा।
संवाददाता- कृपाल पटैल



0 Comments