खाद वितरण केंद्र पलेरा पर सर्वर नहीं आने से किसानों को नहीं मिल सका खाद, तहसीलदार ने लाउडस्पीकर से किया ऐलान सर्वर ठीक नहीं हुई तो नहीं होगा खाद वितरण


 आपको बता दें कि पलेरा के खाद वितरण केंद्र पर सर्वर ठप होने से दोपहर बाद सैकड़ों किसानों खाद के बिना लौटने को मजबूर हो गए। लंबी -लंबी लाइनों में लगे किसानों को घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर वापस जाना पड़ा।“इस वक्त पलेरा के खाद वितरण केंद्र पर मौजूद हैं, जहां दोपहर के बाद से सर्वर बंद होने के कारण खाद वितरण पूरी तरह रुक गया है। किसान सुबह से लाइन में लगे रहे, लेकिन सर्वर चालू न होने की वजह से किसी को खाद नहीं मिल सका, जिससे किसानों में भारी नाराजगी वही“तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर ने लाउडस्पीकर से घोषणा कि जब तक सर्वर नहीं आएगा, तब तक वितरण संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आज सर्वर ठीक नहीं हुआ तो कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दोबारा खाद वितरण किया जाएगा।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा