राज्य मंत्री राधा सिंह के विधानसभा चितरंगी में नहीं है एक भी फायर ब्रिगेड आगजनी के बाद लोगों में आक्रोश
सिंगरौली जिले के चितरंगी में हाल ही में हुई भीषण आगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। चितरंगी विधानसभा राज्य मंत्री राधा सिंह की विधानसभा है जहां एक भी फायर ब्रिगेड नहीं है हाल ही में चितरंगी बाजार में आग लगने से दुकानदार लाले साहू और रामप्रसाद बैंस की दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। घटना से नाराज़ व्यापारी, युवा और आमजन एकजुट होकर उपखंड कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपते हुए चितरंगी मुख्यालय में स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि समय पर फायर ब्रिगेड होती तो जल्द ही आग पर काबू पाया जा सकता था। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने ज्ञापन लेते हुए मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया। लोगों में चर्चा है कि विकास के नाम पर रोड, पानी ,बिजली तो दूर इतने बड़े विधानसभा में एक भी फायर ब्रिगेड नहीं है जहां भी आग जनी होती है उसे काबू कर पाना असंभव रहता है एक वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत कोरसर कोठार में शिवप्रसाद तिवारी केशव तिवारी के घर में लगी आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे पूरा घर सहित सामान जलकर खाक हो गया था तो वही हाल ही में चितरंगी के दुकान में लगी आग ने फायर ब्रिगेड नहीं होने से पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया अगर फायर ब्रिगेड रहता तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments