राज्य मंत्री राधा सिंह के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धवई के छुरदा टोला में आदिवासी परिवारों को रोड का संकट
सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धवई के छुरदा टोला में आदिवासी परिवार सहित अन्य ग्रामीण रोड के लिए परेशान नजर आए छुरदा गांव के आदिवासी परिवारों सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस गांव में रोड नहीं होने कारण गांव तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती जब किसी की तबियत खराब होती है तो करीब दो किलोमीटर तक मरीज को खाट पर लेकर जाना पड़ता है गांव की स्थिति तो यह है कि घनी आबादी के बीच कार तो दूर मोटरसाइकिल भी नहीं पहुंच पाती गांव में वाहन नहीं पहुंचने के वजह से छोटे बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय नेता घर घर आते हैं और बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद नजर नहीं आते कुछ लोगों ने तो राज्य मंत्री राधा सिंह पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब से चुनाव जीत कर राज्य मंत्री बनी है तब से आज तक क्षेत्र में नजर नहीं आई मिडिया से बात करते हुए राजा राम सिंह गोंड, कुसुम कली सिंह गोंड़, छविलाल सिंह गोंड, इंद्रनिया साहू, रंम्मू साहू स्यामकली साहू काजल साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने रोड की समस्या एवं गांव में नेटवर्क की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी व्यक्त की है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments