छतरपुर में खाद संकट, बिजली कटौती एवं विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस युवक का प्रदर्शन: तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग...


छतरपुर जिले में किसानों को खाद संकट, अनियमित बिजली आपूर्ति और प्रशासनिक अव्यवस्था जैसी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित किया गया। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन उग्र आंदोलन शुरू करेगा।

खाद संकट पर तत्काल समाधान की मांग:

ज्ञापन के अनुसार जिले में खाद की भारी किल्लत है। किसान रातभर लाइन में इंतजार करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल पाती। इससे रबी सीजन की फसलों पर गंभीर असर पड़ रहा है। युवा कांग्रेस ने मांग की कि किसानों को तुरंत पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए।


छात्रा से तहसीलदार के दुर्व्यवहार की उच्च स्तरीय जांच:

कुछ दिन पहले खाद की लाइन में खड़ी एक छात्रा से तहसीलदार के कथित दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना भी प्रमुख मुद्दा रही। युवा कांग्रेस ने इसे गंभीर प्रशासनिक दुराचार बताते हुए संबंधित तहसीलदार को निलंबित करने और निष्पक्ष जांच की मांग की।

खजुराहो फूड पॉइजनिंग में 4 मौतें, न्यायिक जांच की मांग:

8 दिसंबर को खजुराहो स्थित गोकुल होटल में कथित फूड पॉइजनिंग के कारण चार लोगों की मौत ने जिले को हिला दिया था। इस घटना को "गंभीर लापरवाही” बताते हुए संगठन ने-:

न्यायिक जांच

◾दोषियों पर कड़ी कार्रवाई

◾मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा की मांग उठाई।

◾किसानों को 8-10 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति

युवा कांग्रेस के अनुसार खेतों में सिंचाई व्यवस्था बाधित हो रही है क्योंकि किसानों को नियमित बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही। उन्होंने मांग की कि खेती के लिए प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक निर्बाध बिजली दी जाए।



खाद वितरण केंद्र बढ़ाए जाएं:

किसानों को लंबी लाइनों और अव्यवस्था से राहत दिलाने के लिए खाद वितरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई। संगठन का कहना है कि मौजूदा केंद्र अपर्याप्त हैं और वहां भारी अव्यवस्था बनी रहती है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी:

इस दौरान कविता राजे ने कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में हनी चौबे, अर्जित, मनमोहन कुशवाहा, अखिलेश सिंह, शिवेंद्र समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।


संवाददाता- कृपाल पटैल