सिविल न्यायालय संचालन के लिए अधिवक्ताओं ने शुरू किया अनशन
चितरंगी स्थानीय तहसील दफ्तर के सामने अधिवक्ता संघ सिविल न्यायालय संचालन के लिए आज दिन सोमवार से बेमियादी क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। जिसके संबंध में पूर्व में एसडीएम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि चितरंगी मुख्यालय में व्यवहार न्यायाधीश का कनिष्ठ खण्ड संचालित करने के लिए पिछले वर्ष जुलाई महीने में उच्च न्यायालय म.प्र. जबलपुर के तत्कालीन रजिस्टार ऋतुराज सिंह चौहान के द्वारा प्रमुख सचिव म.प्र. शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग को पत्र लिखा गया था कि चितरंगी व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड का एक नवीन पद सृजित किये जाने के लिए पत्राचार किया गया था। जहां आज तक व्यवहार न्यायालय का संचालन शुरू नही हो पाया। जबकि चितरंगी क्षेत्रफल काफी बड़ा है और न्यायालयीन कार्य के लिए दूर-दराज के लोगों को देवसर जाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि व्यवहार न्यायालय संचालन के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की गई, सार्थक परिणाम न मिलने से अधिवक्ता संघ आज दिन सोमवार से तहसील के सामने बेमियादी क्रमिक सनशन शुरू कर दिया है। आज मुख्य रूप से एडवोकेट बीपी सिंह, ललन सिंह, राजेन्द्र सिंह बैस, राजेश सिंह चौहान, रामरगीले द्विवेदी, अनिल धर द्विवेदी, अनिल पाठक, मनोज कुमार बैस, बीएस पाठक समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments