उपखंड अधिकारी चितरंगी की बड़ी कार्रवाई, सहकार ग्लोबल की पीसी मशीन जब्त
चितरंगी क्षेत्र में जिला प्रशासन ने रेत उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए सहकार ग्लोबल कंपनी की पीसी मशीन को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई 19 दिसम्बर को उपखंड अधिकारी चितरंगी द्वारा की गई, जब उक्त मशीन सड़क पर खड़ी पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत उत्खनन कार्य में लगी यह पीसी मशीन रोड पर खड़ी थी, जिसे प्रशासन ने अवैध रूप से खड़ा होना अथवा नियमों के उल्लंघन मानते हुए जब्त कर लिया। मौके पर मौजूद कंपनी कर्मचारियों ने मशीन जब्ती का विरोध भी किया, लेकिन उपखंड अधिकारी अपने निर्णय पर अडिग रहे और मशीन को जबरन उठवाकर चितरंगी थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। हालांकि, मशीन जब्ती का स्पष्ट कारण अभी तक प्रशासन द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, सरकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बिना ठोस कारण के जबरन कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद रेत उत्खनन से जुड़े अन्य ठेकेदारों में भी हड़कंप मच गया है, और प्रशासन की अगली कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या नियम उल्लंघन सामने लाता है या फिर कंपनी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कोई जवाब देता है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments