मध्यप्रदेश में लापता होती हज़ारों लड़कियां और महिलाएं, कहां हो रही है चूक


मध्यप्रदेश के सागर ज़िले के सनत मिश्रा कहते हैं, "बहुत ढूंढा हमने… जिसने जहाँ बताया वहाँ गए… लेकिन कुछ पता नहीं चला। 13 साल हो गए मेरी बहन को लापता हुए।"उनकी आवाज़ में एक थकान है, बहन का ज़िक्र करते हुए आँखें मानो अतीत में कहीं खो जाती हैं।

इस घटना को हुए एक दशक से से ज़्यादा समय गुज़र चुका है और जैसे ही परिवार में कुमोदिनी पर चर्चा होती है घर में सन्नाटा पसर जाता है।सनत की बहन कुमोदिनी मिश्रा साल 2012 में एक रात घर से अपने मामा के घर टीवी देखने निकली थीं। उस समय क़रीब साढ़े आठ बजे थे, लेकिन कुमोदिनी उस दिन वहां पहुंच ही नहीं पाईं।

संवाददाता :- आशीष सोनी