ओनलाइन दोस्ती बनी महंगी: विधवा से दो करोड़ की ठगी, आरोपी परिवार समेत फरार
फेसबुक से शुरू हुई बातचीत, कोर्ट मैरिज तक पहुंची कहानी
आमरीन के मुताबिक, साल 2024 में फेसबुक पर उन्हें अविनाश यादव नाम के व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। अविनाश खुद को ओडिशा में नौकरी करने वाला बताता था। बातचीत बढ़ी, नजदीकियां बनीं और फिर उसने आमरीन को प्रपोज कर दिया।
इसके बाद आमरीन ओडिशा गईं, जहां दोनों ने कोर्ट मैरिज की। आमरीन बताती हैं कि उन्हें अविनाश पर पूरा भरोसा था, इसलिए उसने पैसे, गहने और पेंशन से जुड़े दस्तावेजों के नाम पर धीरे-धीरे बड़ी रकम ले ली।
सच्चाई सामने आते ही पैरों तले जमीन खिसक गई
कुछ समय बाद आमरीन को पता चला कि अविनाश पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। तब तक वह उनसे लगभग दो करोड़ रुपए ले चुका था।आमरीन ने जब आगे जानकारी जुटाई, तो पता चला कि अविनाश उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है।
परिवार समेत फरार, घर पर ताला
आमरीन के अनुसार, जब उन्होंने गाजीपुर में उसके घर का पता किया, तो वहां ताला लटका मिला। पड़ोसियों ने बताया कि अविनाश कुछ दिन पहले घर आया था, बातचीत भी की, लेकिन उसी रात वह परिवार के साथ अचानक गायब हो गया।किसी को यह नहीं पता कि वह अब कहां है।
न्याय की गुहार
आमरीन ने अब उत्तर प्रदेश सरकार और संबंधित पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई लूट ली गई है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments