झारखण्ड से मध्यप्रदेश के राजधानी तक सीधा सफर, बाया सिंगरौली चलेगी रेल
झारखण्ड के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। धनबाद-भोपाल एवं भोपाल-धनबाद के बीच तीन दिवसीय विशेष ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव सामने आया है। जो बाया सिंगरौली होकर चलाई जाएगी। इस फैसले से लम्बे समय से सीधी रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे सिंगरौली और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है।
प्रस्तावित योजना के अनुसार ट्रेन नम्बर 11609 एवं 116010 भोपाल से 20:50 बजे रवानगी का समय है। बीना, कटनी-मुड़वारा, बरगवां-सिंगरौली, चोपन होते हुये गढ़वा रोड जक्शन धनबाद दूसरे दिन 20:30 बजे पहुंचेगी। भोपाल से रविवार, सोमवार एवं शुक्रवार को है। जबकि धनबाद से 7 बजे सुबह रवाना होगी और दूसरे दिन 7:20 बजे भोपाल पहुंचेगी। धनबाद से मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को चलेगी। हालांकि अभी समय चक्र जरूर आया है, लेकिन अभी तिथि नही आई है। यह पत्र रेलवे मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड से जारी हुआ है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments