ठेकेदार की लापरवाही से नगर निगम की सड़के बनी मौत का रास्ता, गैस पाइपलाइन के बाद नहीं हुई मरम्मत
आए दिन इन गड्ढों के कारण वाहन अनियंत्रित होकर फिसल रहे हैं, वहीं कई राहगीर और दोपहिया चालक दुर्घटना का शिकार होते-होते बाल-बाल बच रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार आंख मूंदे बैठे हैं। शहर में गैस पाइपलाइन बिछाने के बाद संबंधित संविदाकारों द्वारा सड़कों की मरम्मत अधूरी छोड़ दी गई। खुदाई के बाद गड्ढों को न तो ठीक से भरा गया और न ही सड़क की सतह को पूर्ववत किया गया। नतीज, जगह-जगह सड़कें धंस गई हैं और बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। कई वार्डों में यह स्थिति महीनों से बनी हुई है। वहीं विशेष रूप से डीएव्ही रोड की हालत बेहद चिंताजनक है। इस मार्ग पर दर्जनों स्कूल स्थित हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे, अभिभावक और बसें आवाजाही करती हैं। खुले गड्ढों के कारण हर समय किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद सड़क की व्यवस्था सुधारने में कोई पहल नही की जा रही है। यह गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। ऐसे संविदाकारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
निगम से सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि नगर निगम के अधिकारी समय रहते जागरूक नहीं हुए, तो किसी भी दिन बड़ी और दर्दनाक दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने मांग की है कि लापरवाह और भ्रष्ट ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय की जाए तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही सड़कों की शीघ्र मरम्मत कर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जाए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments