कुएं में मिली महिला की लाश,बेटी ने पिता-चाची पर लगाया हत्या और अवैध संबंध का आरोप
सिंगरौली के बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत सासन हनुमान मंदिर इलाके में आज दिन गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव कुएं में तैरता मिला। मृतका की पहचान राजकुमारी शाह उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने शव देखने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सासन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस मामले ने तब और गंभीर रूप ले लिया जब मृतका की बेटी पूजा शाह ने अपनी मॉ की मौत को हादसा या आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया। पूजा ने अपने पिता भूपेश शाह व चाची सुरसती शाह और दादी कलावती शाह पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और चाची के बीच लंबे समय से अवैध संबंध चल रहे थे, जिसके कारण घर में लगातार विवाद होते थे। मृतका और आरोपियों के बीच झगड़े की शिकायतें पहले भी पुलिस चौकी में दर्ज हो चुकी हैं।
पूजा का आरोप है कि पारिवारिक तनाव और अवैध संबंधों की वजह से उसकी मां की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया। उसने पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने बताया कि महिला के कुएं में गिरने से मौत की सूचना सुबह मिली थी। मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर प्रवृति के हैं और पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिता-चाची के कथित अवैध संबंध तथा पारिवारिक विवाद सहित सभी तथ्यों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments