आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार ने टीकमगढ़ एसपी का पदभार संभाला


आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार ने टीकमगढ़ एसपी का पदभार सोमवार को संभाला। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर उन्होंने चार्ज लेते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, साथ ही दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी आलोक कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शासन के आदेशों का पूरी तरह से पालन करते हुए संगठित गिरोहों व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रविवार को आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार टीकमगढ़ पहुँच गए थे। इसी दौरान जतारा थाना क्षेत्र में 3 सगे भाइयों की हत्या होने का मामला सामने आया। नवागत एसपी ने तत्काल टीम गठित करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके चलते तत्काल ही वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा