रासेयो स्वयंसेवको द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय, सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सरिता जैन एवं रासेयों मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अब्दुल तबरेज मंसूरी के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य बस स्टैंड ,सागर में मध्य प्रदेश एड्स नियंत्रण समिति, सागर ,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , तुमुल सोशल फंडामेंटल डेवलपमेंट समिति, सागर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के तत्वाधान में इस कार्यक्रम के माध्यम से एड्स के प्रति लोगों में चेतना लाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य बस स्टैंड, सागर में किया गया। एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक इलाज संभव नहीं हो पाया है। लेकिन यदि आम व्यक्तियों के पास सही जानकारी हो तो वह इस गंभीर बीमारी के संक्रमण से बच सकते हैं।

यह संपूर्ण कार्यक्रम रासेयों जिला संगठक डॉ. आर.सी. प्रजापति की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में सागर जिले के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है ,जो किसी के साथ उठने- बैठने, खाने-पीने, साथ रहने या उसको छूने से नहीं फैलती है ।इसलिए यदि आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है। जो एड्स से संक्रमित है तो उसके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार ना करें। साथ ही स्वयंसेवको को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज को बदलने में युवाओं की अहम भूमिका होती है। युवा समाज की दिशा और दशा को तय करते हैं। और स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव से हमेशा जन जागृति के कार्यक्रमों में अपनी भूमिका पर चढ़कर निभाते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. अशफाक सिद्दीकी, रासेयों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अंकित चौरसिया ,अमित चौरसिया , नेहा पटेल, पलक कोरी, मानसी सेन, अनुष्का कोरी , शिवानी कोरी , शिवा विश्वकर्मा ,प्रार्थना, कविता, डाली ,रिया, साधना ,अंजलि ,माही, सोफिया, काजल, नजमीन ,अलका, प्रियंका, सत्यम, अमन एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले