स्मार्ट क्लास के माध्यम से असाक्षरों का पठन पाठन
विकासखंड पलेरा अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के पठन पाठन के लिए 13 विद्यालयों में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा स्मार्ट क्लास संचालित है। जिसके माध्यम से बच्चों को अध्यापन कार्य किया जा रहा है। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एन आई एल पी पोर्टल पर पंजीकृत असाक्षरों को इन सभी विद्यालयों में तैयार किए गए सामाजिक चेतना केंद्रों में अक्षर पोथी के वीडियो स्मार्ट क्लास में चलाकर पढ़ाया जा रहा है। विकासखंड समन्वयक साक्षरता पुष्पेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि विकासखंड अंतर्गत नियमित मॉनिटरिंग के दौरान जनशिक्षा केन्द्र टोरिया के विद्यालय खेरा में स्मार्ट क्लास संचालित थी। जनशिक्षा केंद्र समन्वयक धर्म जीत अहिरवार एवं नोडल अधिकारी जगन लाल अहिरवार अक्षर पोथी के पाठ 13 का अध्ययन करा रहे थे। विकासखंड पलेरा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सभी 13 विद्यालयों में असाक्षरों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments