सिंगरौली जिले मे नव वर्ष के उपलक्ष्य मे पर्यटन कि दृष्टि से सबसे उत्तम स्थान "श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर"
अपनी अनेक विशेषताओं को समेटे हुए सुरम्य प्राकृतिक दृश्यों से आच्छादित एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है यह मंदिर आध्यात्मिक केंद्र के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी अत्यंत मनोहर तथा हृदय को आह्लादित करने वाले दृश्यों से परिपूर्ण है। जहां आप सपरिवार भ्रमण करने की योजना बना सकते हैं। जिससे पर्यटन के साथ साथ आध्यात्मिक आनंद भी प्राप्त होगा।
नववर्ष के उपलक्ष्य मे सपरिवार पिकनिक के लिए सर्वोत्तम स्थान है। उक्त स्थल मे श्री कृष्ण जन्मष्ट्मी के साथ साथ समस्त हिन्दू त्योहारों एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य मे दर्शनर्थियों का विशाल मेला लगता है जिसके दौरान प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम, सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था की जाती है वैसे भी यहाँ पर्यटको एवं दर्शनार्थियों का बारह मास आना जाना लगा रहता है, यहां आने पर श्री कृष्ण जी कृपा से अनायास ही अभिभूत हो जाता है हृदय को स्वयं प्रतीत होने लगता है कि मुरलीधर की कृपा प्राप्त हो गई।
मंदिर मे विराजमान श्री राधा कृष्ण जी के युगल विग्रह के दर्शन मात्र से मन आध्यात्म के अनंत सागर में आह्लादित होकर आनंद के हिलोरे लेने को विवश हो जाता है तथा पुनः वापस घर जाने का विचार ही विस्मृत हो जाता है नागर शैली में निर्मित इस मंदिर में मंदिर प्रबंधन द्वारा वर्ष भर समयांतर में समाज के लिए अनेक जन कल्याणकारी कार्य निःशुल्क किए जाते हैं। जिसमे हिन्दू कन्याओ का शुभ विवाह, बटुको का उपनयन संस्कार , प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को अध्ययन हेतु प्रोत्साहन राशि वितरण आदि सम्मिलित हैं।
मंदिर में समय समय पर देश के विभिन्न राज्यों से पधारे जगतगुरु, महामंडलेश्वर एवं सरस कथावाचको द्वारा भगवत कथा का अमृतपान कराकर भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा प्रदान करते हैं विद्वानों द्वारा प्रवाहित ज्ञान की निर्मल सलिला में अवगाहन कर जीवन धन्य हो जाता है,
श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम फाल्गुन मास में महाशिवरात्रि के दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है जिसमे श्री मद भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाता है इसी क्रम मे इस वर्ष श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनिया जिला सिंगरौली के रजत जयंती एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर दिनांक 08.02.2026 से 15.02.2026 तक श्री 108 तारतम सागर पाठ पारायण एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन किया गया है जिसमें श्री 108 लक्ष्मण देव महाराज जी नवतन पुरी धाम जामनगर गुजरात द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा।
भादौ मास में यशोदा नंदन श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है जिसमे स्थानीय लोगों के अतिरिक्त देश के सुदूर क्षेत्रों से भगवत प्रेमियों का जन सैलाब उमड़ता है जो देखने योग्य होता है
सुदूर क्षेत्रों एवं राज्यों से आए हुए अतिथियों हेतु मंदिर प्रबंधन द्वारा भोजन एवं आवास की भी सुविधा प्रदाय की जाती है। 1 जनवरी 2026 को नव वर्ष के शुभ अवसर पर आप सादर आमंत्रित है। आप सपरिवार श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर दुधमनिया में भगवान श्री कृष्ण जी एवं श्री राधा रानी जी की कृपा प्राप्त करने एवं आध्यात्मिक ज्ञान उत्कर्ष तथा श्री युगल क्षबि के अद्भुत मनमोहक दर्शन हेतु अवश्य पधारें।
मंदिर पहुचने का निकटतम मार्ग
मंदिर सिंगरौली रेल्वे स्टेशन से चितरंगी रोड मे 18 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम दुधमनिया मे स्थित है। दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज, वाराणसी, हाबड़ा, चोपन आदि शहरो से सिंगरौली रेलवे स्टेशन तक के लिए डायरेक्ट ट्रैन उपलब्ध है रेल मार्ग से आकर सिंगरौली रेल्वे स्टेशन मे उतरने के पश्चात बस द्वारा पहुचा जा सकता है विशेष परिस्थियों में दूरभाष द्वारा मंदिर प्रबंधन से भी संपर्क किया जा सकता है संपर्क करे, गुंजारी लाल तिवारी ( व्यवस्थापक) मोबाइल नंबर 8 7 7 0 6 8 1 3 7 4
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments