क्षतिग्रस्त सड़क का नही हो रहा मरम्मत, प्रभारी मंत्री का भी निर्देश भी बेअसर, आये दिन हो रहे सड़क हादसा
दरअसल इस वर्ष तेज एवं ज्यादा बारिश के चलते शहर की मॉडल सड़क माजन मोड़ से नवजीवन बिहार की क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कई जगह सड़क इस तरह से क्षतिग्रस्त है कि दो चक्का वाहन चालक आये दिन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। डेढ़ महीने पहले प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके का सिंगरौली में आगमन हुआ था। जहां प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर एवं आयुक्त को सख्त निर्देश दिया था कि जर्जर सड़को का शीघ्र मरम्मत कराएं। इसके बावजूद जर्जर सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। मॉडल सड़क की दुर्दशा दिनों दिन इतनी खराब है कि लोगबाग नगर निगम को कोसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। फिलहाल सड़क का मरम्मत कार्य कब होगा, इसका जवाब नपानि के जिम्मेदारों के पास भी नही है।
सड़क के टेंडर की फाईल कहां अटकी ?
जानकारी के मुताबिक माजन मोड़ से नवजीवन बिहार तक मॉडल सड़क मरम्मत के लिए नपानि आयुक्त के यहां से मेयर के यहां स्वीकृति के लिए भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि 31 दिसम्बर से उक्त नस्ती मेयर के यहां लंबित है। नपानि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने इस बारे में मीडियाकर्मियों को अवगत भी कराया और बताया कि उक्त सड़क मरम्मत कार्य के लिए संभवत: 1 करोड़ से ऊपर की लागत है। इसीलिए मेयर के पास फाईल भेजी गई है, परंतु मेयर उक्त फाईल की मंजूरी नही दे रही हैं। जिस कारण उक्त फाईल की कार्रवाई आगे नही बढ़ पाई है। इसका जवाब मेयर ही दे पाएंगी। कहा जा रहा है कि मेयर जानबुझकर भाजपा सरकार की किरकिरी कराने के लिए कर रही हैं।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments