दमोह: आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बना न्यू दमोह! डर के साय में हिंदू परिवार, पलायन को मजबूर, जानिए क्या है मंजर..?


दमोह जिले के न्यू दमोह इलाके में बिगड़ती स्थिति को लेकर हिंदू संगठनों ने चिंता जताई है. संगठनों का आरोप है कि हिंदू परिवारों पर जानबूझकर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है. तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया है.

दमोह जिले के न्यू दमोह इलाके में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. क्षेत्र में अराजकता का माहौल होने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने गंभीर चिंता जताई है. संगठनों का कहना है कि सुनियोजित तरीके से हिंदू परिवारों पर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे अपना घर छोड़ने को मजबूर हो रहे है. हिंदू संगठनों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की माग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते हालाक पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है. वहीं प्रशासन की ओर से फिलहाल पूरे मामले की जांच करने की बात कही गई है.


न्यू दमोह क्षेत्र बना आपराधिक गतिविधियों का अड्डा:

दमोह में नई बसाहट के साथ गरीब तबके के लिए बनाए गए पीएम आवास योजना के घरों को लेकर न्यू दमोह बनाया गया है. हिंदू संगठन का आरोप हैं कि इस न्यू दमोह से रणनीति के तहत हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जिसके लेकर हिंदू रहवासियों के साथ हिन्दू संगठनों ने एसपी को एक ज्ञापन दिया है. लोगों का आरोप है कि, न्यू दमोह इलाका आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है. करीब 1400 परिवारों वाले इस इलाके में शराब तश्करी, गांजा चरस अफीम और ड्रग्स जैसी नशीली चीजों की सप्लाई इसी क्षेत्र से हो रही है. कई बड़े तस्कर यहां से अवैध हथियार भी सप्लाई कर रहे है. साथ यहां वैश्या वृत्ति के अड्डे भी फलफूल रहे है.


रहवासियों का आरोप:

लोगों का कहना है कि, कुछ समय पहले पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर रेड डाली थी, लेकिन पुलिस रेड की खबर इन तस्करों को पहले ही लग गई थी, जिससे वो सतर्क हो गए और पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी. रहवासी बड़ी संख्या में एसपी के पास पहुंचे और क्षेत्र की समस्याओं से एसपी को अवगत कराया. आरोप है कि यहां खाली पड़े फ्लैट्स में वर्ग विशेष लोगों ने कब्जा जमा रखा है और कई आपराधिक प्रवत्ति के कसाई समुदाय के लोग यहां अपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं.सिर्फ इतना ही नहीं हिन्दू परिवार उनके खिलाफ आवाज उठाते है तो उनके साथ मारपीट करते हैं. इन सब से परेशान होकर कुछ परिवार ये क्षेत्र छोड़कर चले गए है, जबकि कई हिंदू परिवार नई जगह तलाश कर रहे है. 


एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन:

एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक पीएम आवास के आवंटन में गड़बड़ी हुई है और अपात्र लोगों का यहां कब्जा भी सामने आया है. अधिकांश लोगों ने ये आवास किराए से दे रखे हैं, जो कि नियमों के खिलाफ है. चूंकि ये मामला पुलिस की सीमा से बाहर है लिहाजा नगर पालिका राजस्व और कलेक्टर को इसकी सूचना पुलिस के जरिए दी गई है और कुछ ही दिनों में इन तमाम विभागों के साथ पुलिस टीम भी न्यू दमोह पहुंचेगी और बड़े स्तर पर जांच पड़ताल होगी. एसपी सोमवंशी ने ये अभी स्वीकार किया कि आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस के पास भी है कई मामलों में कार्रवाई की गई है और एक प्लान इस इलाके के लिए बनाया जा रहा है जिसके अच्छे परिणाम आएंगे.


- नोफ़िकर न्यूज़ दमोह