राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष के अध्यक्षता वन प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
बैठक के प्रारंभ में वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल के द्वारा अध्यक्ष आर्य सहित आयोग के सदस्यों का स्वागत करते हुए। वन मण्डल की सामान्य जानकारियों से अवगत करा गया। उन्होंने बताया कि संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के अंतर्गत वन सुरक्षा समिति 67 ग्राम वन समिति 215 गठित की गई है। वही समिति सदस्यो एवं कार्यकारणी की जानकारी देते हुए। अगवत कराया कि ग्राम वन समिति वन सुरक्षा समितियों की संख्या 282 है, जिसमें अनुसूचित जाति के महिला 19331 तथा पुरूष 21118 तथा अनुसूचित जन जाति के महिला 40344 पुरूष 44.89 अन्य पिछड़ा वर्ग के महिला 32531 पुरूष 35915 समान्य वर्ग के महिला 7676 पुरूष 9143 सदस्य है। वही वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त दावे एवं निराकरण अद्यतन जानकारी के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि जिला में अजा के व्यक्तिगत दावे 16219 प्राप्त हुए, जिसमें समितियों द्वारा सत्यापित दावे 16219 तथा ग्राम सभा एवं उपखण्ड स्तरीय समिति द्वारा भी 16219 संकल्प पारित कियें गये थे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति के द्वारा कुल दावो में से 7666 दावे निरस्त हुए है एवं 8553 प्रकरणो को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 84660 का हक प्रदान कर दिया गया है एवं 93 दावे पीडी, सर्वे न होने के कारण वितरण के लिए लंबित हैं ,जिसकी कार्यवाही जारी है। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जो भी स्वीकृति के लिए दावे लंबित रह गये हैं, जिन्हे निरस्त किया गया है, बैठक के दौरान एसडीओ नरेन्द्र त्रिपाठी सहित वन समितियों के सदस्य गण मौजूद रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments