अवैध खनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई, दो डंफर जप्त


सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया द्वारा दिन शनिवार को व्यापक जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान अवैध खनिज परिवहन के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ, जिसमें कार्रवाई करते हुए डंफर वाहनों को जप्त एवं सुरक्षार्थ पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया।

 जांच के दौरान गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक डंफर वाहन क्रमांक एमपी 53 एचए 2255 को पकड़ा गया। उक्त वाहन को मौके पर ही जप्त कर पुलिस चौकी निवास में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। वहीं दूसरी ओर रेत का अवैध एवं ओवरलोड परिवहन करते हुए एक अन्य डंफर वाहन क्रमांक एमपी 19 जेडएफ 3121 को पकड़ा गया, जिसे पुलिस चौकी निगरी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। दोनों ही मामलों में वाहन चालकों द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। खनिज विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इन दोनों वाहनों के विरुद्ध म.प्र. खनिज नियमों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। नियमों के अनुसार जुर्माना, अर्थदंड एवं अन्य वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि अवैध खनिज गतिविधियों पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और ऐसे मामलों में लगातार अभियान जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध उत्खनन या खनिज परिवहन की जानकारी मिले तो तुरंत संबंधित विभाग या प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

संवाददाता :- आशीष सोनी