मड़ियादौ थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में छाया डर का साया
आसामाजिक तत्वों और बदमाशों के आंतक से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत
दहशत ऐसी कि करना था 100 डॉयल को कॉल लेकिन कर दिया 181 पर कॉल दमोह जिले के हटा अनुविभाग अंतर्गत आने वाले थाना मड़ियादौ के क्षेत्र में निवास कर रहे ग्रामीणों को इस समय आसामाजिक तत्व चोर, लुटोरे बदमाशों के होने का भय बना हुआ है। लगातार खबरें मिलती हैं कि आज बदमाश इस जगह पर देखे गये, कल उस जगह पर देखे गये लेकिन जब पूछतांछ की जाती है तो कोई कुछ भी नहीं बता पाता कि आखिरकार चोर बदमाश कौन थे। किसी भी ग्रामीण ने आज तक ऐेसे बदमाशों की शक्ल भी नही देखी केवल और केवल हवा हवाई वार्तालाप में लोग ये खबर यहॉ से वहॉं फैला रहे हैं। आसामाजिक तत्वों के मड़ियादौ के साथ साथ हटा, रजपुरा, मलेहरा, जटाशंकर और छतरपुर क्षेत्र की सीमाओं में होने की आशंका में ग्रामीणों ने रात में अपने अपने घरों से बाहर निकलना भी बंद कर दिया है और आवागमन भी बंद कर दिया है। अधिकांश देखने में आया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी खबरें शीघ्र ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच रही हैं लेकिन अभी तक किसी ने बदमाशों का चेहरा भी नही देखा है। अब यह हकीकत है या कोई फसाना है समझ से परे है।
दहशत भरी जिंदगी के बीचों-बीच मड़ियादौ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तिगरा निवासी कनई आदिवासी ने एक लिखित शिकायत थाना मड़ियादौ में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होने लेख किया है कि दिनॉंक 27.04.2023 की दरमियानी रात 12 बजे जब उनके परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे तभी अचानक आसामाजिक तत्वों द्वारा उनके घर के दरवाजे जोर जोर से धक्का दिया गया, जब उनके परिवार के लोगों ने दरवाजे नहीं खोले तो बदमाशों ने दरवाजों को पैर मारकर तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन तोड़ नहीं पाये। उनके घर पर पैसा के साथ घरेलू सामग्री भी रखी हुई है और घर में परिवार के साथ बच्चे भी हैं, बदमाशों की करतूतों के कारण उनके परिवार के सभी सदस्य डरे और सहमें हुए हैं। कनई के परिवार वालों में दहशत इतनी ज्यादा थी कि उनको पुलिस को सूचना देने 100 डॉयल करना था लेकिन दहशत के कारण उन्होने 181 पर कॉल कर दिया।
क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों की सूचना मिलने के बाद थाना मड़ियादौ पुलिस सक्रीय हो गई है। शुक्रवार रात्रि में मड़ियादौ पुलिस जंगलों की सीमाओं पर गस्त करते हुए देखने को मिली। क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के होने की जानकारी होने से लोग दहशत में है, इसी के चलते पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों पर नजर बनाये हुए हैं।
थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने बताया दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गस्ती की जा रही है। चूंकि किसी भी ग्रामीण द्वारा बदमाशों को नहीं देखा गया है जिस कारण अभी तक किसी भी अज्ञात बदमाश की कोई खोज खबर सुराग नहीं लग पा रहा है।
संवाददाता : राहुल नामदेव
0 Comments