गोंड आदिवासी समाज ने सागर कलेक्ट्रेट में वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी
गोंड समाज महासभा के सदस्यों के साथ गोंड आदिवासी समाज के लोगों ने सागर कलेक्ट्रेट पहुंचकर वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की एवं जब तक उनकी धर्म प्रचारक को छोड़ा नहीं जाता धरना जारी रहने का ऐलान किया विगत दिवस वन विभाग की रेंजर की टीम द्वारा वन विभाग भूमि पर अवैध कब्जा करने को लेकर रुकमणी परस्ते को गोरी दांत पेन ढाना से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चालान पेश किया गया | गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश सागर के जिला सचिव राजेश सिंह सोयाम ने बताया कि हमारे आदिवासी समाज की धर्म प्रचारक महिला रुक्मणी परस्ते धर्म प्रचार का कार्य करती हैं समाज के सभी लोगों के सहयोग से एक धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा था तभी वन विभाग की टीम ने धर्मशाला स्थल पर पहुंचकर रुकमणी परस्ते को गिरफ्तार कर साथ ले गई | और 24 घंटे से ज्यादा हो गए हम लोगों को कोई सूचना नहीं दी गई है | कि उनको कहां रखा गया है| इसलिए हम लोग यहां धरना प्रदर्शन करने आए हैं| जब तक रुकमणी परस्ते को नहीं छोड़ा जाता, हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे|
वहीं सागर कलेक्टर की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह ने धरना स्थल पर आकर उक्त प्रकरण की जानकारी ली| और तुरंत ही मौके पर वन विभाग के अधिकारियों से फोन के माध्यम से मामले की जानकारी ली| व उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में रुक्मणि परस्ते परस्ते को कोर्ट में चालान पेश कर पेश किया गया है वहां जाकर जमानत करा लीजिए | साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि, धर्मशाला बनाने के लिए समाज के सभी लोगों को विधिवत वन विभाग में आवेदन करना चाहिए |
प्रकरण की और अधिक जानकारी के लिए हमारे संवाददाता के द्वारा रेंजर प्रदीक श्रीवास्तव से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया |
संवाददाता : हेमंत लड़िया
0 Comments