शासकीय प्राथमिक शाला लेहदरा नाका में समय पर नहीं आते शिक्षक
शासकीय प्राथमिक शाला लेहदरा नाका में समय पर नहीं आते शिक्षक बच्चे स्कूल के बाहर करते रहते हैं इंतजार
सुबह करीब 8:45 मिनिट तक शिक्षक शाला नहीं पहुंचे। और करीब 15 बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षकों का इन्तजार करते रहे, उसके उपरांत प्रभारी मैडम रेणुका ताम्रकार ने आकर स्कूल को खुलवाया।
मैडम के द्वारा बताया गया की हमारी शाला में दो शिक्षक है जिसमें से एक मैडम संतान पालन हेतु लंबे समय से अवकाश पर हैं। उनकी जगह पर अतिथि शिक्षक को रखा गया है लेकिन अतिथि शिक्षक भी आज छुट्टी पर है।
जब उपस्थिति पत्रक देखा गया तो अतिथि शिक्षक के तीन दिन पहले से हस्ताक्षर नहीं है।
साथ ही मैडम ने बताया कि हमारी स्कूल की बिल्डिंग जर्ज़र हालत में है बरसात में सभी कमरों में पानी टपकता है जिससे बच्चे कक्ष में नहीं बैठ पाते|
कक्ष मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया गया है लेकिन अभी तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है|वहीं स्कूल की रंग रोगन के लिए बजट आवंटन हो गया है जल्द ही पुताई बगैरह कराई जाएगी |
साथ ही प्रभारी मैडम रेणुका ने बताया कि स्कूल के लिए लगाया गया पीने के पानी का नल टूट गया है जिससे पीने के पानी, मध्यान्ह भोजन व शौचालय में असुविधा हो रही है |
ग्राम रतोंना के सरपंच से पानी कि समस्याओं व स्कूल मरम्मत के लिए उनकी तरफ से क्या कार्य किये गये? जानकारी मांगी तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्कूल कि छत की मरम्मत की जावेगी। साथ ही पानी की वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही स्थाई बंदोवस्त किया जाएगा|
संवाददाता- हेमंत लड़िया
0 Comments