Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अब बुरहानपुर भी एफएम रेडियो मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन का माध्यम बनेगा

 अब बुरहानपुर भी एफएम रेडियो मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन का माध्यम बनेगा 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 91 अलग-अलग स्थानों पर एफएम रेडियो स्टेशनों का वर्चुअल शुभारंभ किया है। बुरहानपुर  जिले में  स्टेशन सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर आज एफएम रेडियो की शुरूआत हुई है। यह संपूर्ण बुरहानपुर वासियों के लिए काफी खुशी की बात है कि बुरहानपुर को ऐसी सौगात मिली। एफएम रेडियो क्षेत्रीय जनता के लिए न सिर्फ ज्ञानवर्धन बल्कि मनोरंजन का साधन भी बनेगा।

उक्त बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर में नए एफएम रेडियो स्टेशन की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर एवं राज्य मंत्री एल. मुरूगन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कही।  

नए एफएम रेडियो स्टेशनों के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  अर्चना चिटनिस ने कहा कि एफएम रेडियो के माध्यम से दूरवर्ती उन क्षेत्रों में भी रेडियो प्रसारण का लाभ ले सकेंगे, जहां अब तक रेडियो की पहुंच नहीं थी। उन्होंने कहा कि रेडियो अब सिर्फ मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है, बल्कि यह शिक्षा, सूचना और संपर्क का माध्यम भी बन गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संबंधित क्षेत्रों की जनता के लिए एफएम रेडियो समाचार प्राप्त करने, जानकारी हासिल करने, विकास, शिक्षा और मनोरंजन का साधन बनेगा।

संवाददाता : आरती चौधरी 

Post a Comment

0 Comments