Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भयंकर आंधी-तुफान और ओलावृष्टि ने मचाया कहर




भयंकर आंधी-तुफान और ओलावृष्टि ने मचाया कहर 

बुरहानपुर जिले के कई गांवों में हुई जमकर ओलावृष्टि। आंधी -तूफान से हुई  किसानों की फसलें बर्बाद। बर्फ़ से ढक गयी सारी जमीन और किसानों की फसलों पर हुआ, बेमौसम प्रकृति का प्रकोप। यह मामला है बुरहानपुर के बंभाडा, शाहपुर, धामनगांव,फोपनार और उसके आस पास के सभी इलाकों का जहां कुछ नजारे दिल दहला देने से कम नहीं थे। 

किसानों के लिए उनकी फसलें ही उनकी भगवान होती हैं , किंतु अगर वही न रहे तो किसान अपनी दशा में, कहां से सुधार कर सकेगा?  और कहां से अपना जीवन यापन करेंगे? एक ओर क़र्ज़, और बढ़ते लगान सर से नहीं उतरते हैं, और दूसरी ओर क़र्ज़ में डूबना भी मजबूरी हो जाती है।

अब यह प्रश्न खड़ा होता है कि जिनकी फसलें ही थी उनका एक मात्र जीवन यापन का साधन था, लेकिन अब इस व्यवधान से कैसे उबरेंगे? कैसे पुनः अपना जीवन सुचारू बनाएंगे?

देखना ये होगा कि अब सरकार किसानों के लिए क्या उचित कदम उठाती हैं, और किस प्रकार से मदद के लिए आगे आती है।

संवाददाता : आरती चौधरी 


Post a Comment

0 Comments