Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राम भरोसे चल रहा है ,महिला बाल विकास विभाग सिरोंज सीएम हेल्प लाइन का भी नहीं है कोई असर, अधिकारी भी निडर।

राम भरोसे चल रहा है ,महिला बाल विकास विभाग सिरोंज

सीएम हेल्प लाइन का भी नहीं है कोई असर, अधिकारी भी निडर।

सिरोंज:महिला बाल विकास विभाग सिरोंज वर्तमान में राम भरोसे चल रहा चाहे सरकारी योजनाओं से संबंधित विषय हो या और कुछ, आम जन मानस को बस गली- गली ठोकरें ही खाना पड़ती है।

          ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्राम थनरपुर का जिसमें एक गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ नहीं मिल पाया, यूं तो भारतीय जनता पार्टी और माननीय मुख्यमंत्री जी महिला हित की बड़ी- बड़ी बातें करते है वही आम महिलाओं को हर जगह योजनाओं का लाभ पाने के लिए परेशान होना पड़ता है।

योजना का उद्देश्य

1). काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम व पोषण को सुनिश्चित करना। 

2). गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नगदी प्रोत्साहन  के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना।

कैसे होगा महिलाओं का आराम और पोषण?

सरकार के विभिन्न दावों की धज्जियां उड़ाते हुए महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी अपने आराम फरमाने में लगे हुए हैं। वहीं गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कब- कब मिलता है योजना का लाभ

पहली किस्त: 1000 रुपए गर्भावस्था के पंजीकरण के समय।

दूसरी किस्त: 2000 रुपए, यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच करा लेते हैं।

तीसरी किस्त: 2000 रुपए, जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होता है।

गर्भवती महिला 08 महीने से कर रही है इंतजार अभी तक नहीं मिली एक भी किश्त।

सीएम हेल्प भी हो रही पिछले एक महीने से 

वेअसर: 

किसका क्या कहना है? 

रूचिता दुबे (गर्भवती महिला)

गर्भ धारण करने के दूसरे महीने में ही आवेदन कर दिया था। उसके बाद 08 महीने हो गए अभी तक कोई लाभ नहीं मिला। सब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की कोई कारण बताने को तैयार नहीं है पिछले 15 दिन से सीएम हेल्प लाइन पर भी बोला लेकिन उसका भी कोई असर नहीं है

परियोजना अधिकारी 

जीतू बाला 

अभी पिछले दो महीने से पोर्टल बंद है उस पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, सेक्टर सुपरवाइजर से केस के बारे में जानकारी ली है अभी चैक करेंगे क्या कारण है?

संवाददाता : अंकेश पटेल

Post a Comment

0 Comments