Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्राम कोटवार के कार्यों से परेशान ग्रामीणों ने जनसुनवाई में लगाई अर्जी

ग्राम कोटवार के कार्यों से परेशान ग्रामीणों ने जनसुनवाई में लगाई अर्जी 

सागर: ग्राम कोटवार को शासन गाँव के लोगों की समस्याओं को शासन तक पहुचाने और शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुचाने के लिए रखती है| लेकिन कुछ गाँव में कोटवार ही जब ग्रामीणों की समस्या बन जाए तो कौन शासन तक इस सूचना को पहुचाये | ऐसा ही एक प्रकरण ग्राम अदावन तहसील शाहगढ़ जिला सागर से आया है| जहाँ  पर ग्रामीणों ने कोटवार पर ही हल्का पटवारी के साथ मिलकर जमीनो को हडपने व आवास हेतु पट्टे दिलाने हेतु पैसे लेने के आरोप लगाएं है|

ग्रामीणों के साथ आई एकता परिषद् कार्यकर्ता शांति कुशवाहा ने बताया की कासीराम पिता अमना  रैकवार जो की ग्राम अदावन में कोटवार पद पर कार्यरत है ग्राम के कम पढेलिखे किसानो की जमीन को हल्का पटवारी के  साथ मिलकर उनके राजस्व के रिकार्ड उनकी जमीनों पर दूसरों की फोटो लगाकर रिकार्ड में जमीनों को खुर्द बुर्द कर दिया है जिसका प्रकरण शाहगढ़ न्यायलय मे विचाराधीन है |

साथ ही ग्रामीण एकता परिषद् कार्यकर्ता शांति कुशवाहा ने वताया कि कोटवार के द्वारा आवादी पट्टों के  लिए  कई ग्रामीणों से पैसे भी लिए गए है जिसकी जांच एवं पीड़ित पक्षों के व्यान शाहगढ़ तहसीलदार द्वारा लिए गए है 

पीड़ित ग्रामीणों ने एवं साथ आये जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव आदिवासी एवं शबरी समाज अध्यक्ष महीप सींग आदिवासी ने शासन से माग की है कि वर्तमान कोटवार को तुरंत पद से हटाकर उचित कारवाही की जाए एवं योग्य ईमानदार कोटवार की न्युक्ति गाँव में की जाए |

 मंगलवार जनसुनवाई में आवेदक चरन पिता जानकी सौर ,कुंजी पिता टुनटा अहिरवार, कमलेश पिता छेवलाल अहिरवार, सियावाई पति भूरा, राजू पिता खिलन सौर कपूरा पिता खुमान लोधी ,श्याम पिता सुव्वी सौर ,कोमलबाई बेवा भैयन रजक,करिया पिता धम्मा अहिरवार ,विहारी  हल्लू अहिरवार, दलपत पिता कन्नू अहिरवार ,सुमन पिता जानकी सौर, किरण पिता गट्टा, हल्कू पिता चिकना सौर, लखन पिता भरोसा सौर, परमा  पिता  मोनी सौर, भारत पिता जगन आठिया आदि समिल  रहे...

संवाददाता : हेमंत लडिया  

Post a Comment

0 Comments