वादा न तोड़...जो वादा किया निभाना पढ़ेगा
महापौर ने भुला जनता से किया वादा,क्या अगामी चुनाव में जनता सिखाएगी सबक...?
सिंगरौली। वादा न तोड़....जो वादा किया निभाना पढ़ेगा, मशहूर गायिका लता मंगेशकर जी का ये गाना सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल के ऊपर चरितार्थ हो रहा है। सन 1987 का फिल्मी गाना आज सन 2023 में जनता की दर्द भरी जुबां में सुनने को मिल रहा है। यह फिल्मी गाना की पंक्ति पढ़कर आपके मन में कई प्रश्न उठ रहें होंगे, मन में ये भी प्रश्न उठ रहा होगा कि गाने की पंक्ति और रानी अग्रवाल का क्या संबंध है, तो अब ध्यान से ख़बर को पढ़िएगा। और चुनावी नेताओं की वादों से सचेत रहिएगा। इस गाने का संबंध सिंगरौली महापौर चुनाव में किए गए वादों से है। श्रीमती अग्रवाल महापौर बनने से पूर्व मासूम जनता से 25 की संख्या में वादे किए थे कि अगर आप हमें आशीर्वाद देकर महापौर बनाते हैं तो हम वचन पत्र के समस्त वादों को पूर्ण करेंगे। महापौर ने चुनाव से पहले जनता को बड़े-बड़े दावे सिंगरौली को दिल्ली मॉडल जैसे दो दर्जन वादों का दिलासा दिया था,जनता को खुली आंखों में सपने दिखा कर महापौर का चुनाव जो जीत लिया लेकिन किए वादे अब खोखला साबित हो रहें है। मासूम जनता को कौन समझाए कि चुनाव में किए वादे हवाई फायर होते हैं। ठीक उसी प्रकार आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने चुनाव जीतकर जनता के बीच चुनावी वादों को हवाई फायर का रूप देने का काम किया है।
झूठे वादे कर जनता को किया गुमराह
कौन जानता था की जिस चुनाव चिन्ह झाड़ू पर मासूम जनता विश्वास कर रही है वही झाड़ू जनता के सपनों को उड़ा ले जायेगी। चुनाव से पहले महापौर बनने के लिए बड़े-बड़े वादा कर महापौर तो बन गई लेकिन जब उन वादों का पूरा करने का समय आया तो महापौर मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का चुनावी नेटवर्क मजबूत करने में भोपाल, दिल्ली की यात्रा पर निकल चली। मोहल्ला क्लिनिक, ऑटो स्टैंड, महिलाओं को निशुल्क बस सेवा, जैसे दो दर्जन कियें वादे को निभाने को भूल गई। 10 माह का समय बीतने को चला लेकिन वचन पत्र में किए गए वादे में एक भी वादे पूरे नहीं हुए। ऐसे में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
क्या दिल्ली मॉडल के वादें होंगे पूरे
हमेशा की तरह विकास के लिए अपेक्षित सिंगरौली की जनता को नेता सपने दिखने का काम कर रहे है। चुनाव जीतने के बाद किए वादों को भूल कर निजी लाभ को बढ़ावा देना ये सिंगरौली के नेताओ की पुरानी आदत बन गई है। बीतें नगरीय निकाय चुनाव में जनता ने मन बदल कर भाजपा, कांग्रेस को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को महापौर का ताज तो पहनाया, लेकिन आम आदमी पार्टी का भी वही हाल निकला। ऐसे में चर्चा है की क्या सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल सिंगरौली को दिल्ली मॉडल बनाने का जो वादा किया था वो पूरा करेगी या नही...?
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments